Milind Teltumbde, rewarded 50 lakhs killed in Pakhanjur encounter, 27 Naxalites killed

पखांजूर एनकाउंटर में मारा गया 50 लाख का इनामी नक्सली कमांडर मिलिंद तेलतुम्‍बडे, 27 माओवादी ढेर

Milind Teltumbde, rewarded 50 lakhs killed in Pakhanjur encounter, 27 Naxalites killed

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : November 14, 2021/11:07 am IST

Naxalites killed in Pakhanjur encounter ; रायपुर। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों समेत कुख्यात और खूंखार नक्सली मिलिंद तेलतुम्बडे को भी मार गिराया। मिलिंद पुणे पुलिस के एल्गार परिषद-भीमा कोरेगांव जातिगत दंगों के मामले में वांछित आरोपी था। उस पर 50 लाख रुपये का इनाम था। वहीं मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

गढ़चिरौली एनकाउंटर में जवानों ने खूंखार नक्सली मिलिंद तेलतुम्बडे को भी मार गिराया है। इस पर 50 लाख रुपए का इनाम घोषित था। यह कई बड़ी घटनाओं में भी शामिल रहा है।

पढ़ें- भारत पहुंची एक और तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार.. सिंगल चार्ज में 480 KM..

मिलिंद तेलतुम्बडे पर पुणे पुलिस के एल्गार परिषद-भीमा कोरेगांव जातिगत दंगों में शामिल होने का भी आरोप था। मिलिंद की पत्नी भी माओवाद संगठन में थी, जिसे 2011 में गिरफ्तार कर लिया गया है।

पढ़ें- पखांजूर मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों ने किया बड़ा दावा.. 3 जवान घायल

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई से 920 किलोमीटर दूर जिले के ग्यारहबत्ती जंगलों के धनोरा में शनिवार सुबह पुलिस की टीम के तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 4 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं।

पढ़ें- 1 हफ्ते के लिए स्कूल बंद, सरकारी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम.. इस सरकार ने किया ऐलान

अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार नक्सलियों ने पुलिस कर्मियों पर गोलीबारी की, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने कहा, ‘अब तक हमें सूचना मिली है कि 27 नक्सली मारे गए हैं।’ गढ़चिरौली के एसपी अंकित गोयल ने बताया कि पुलिस एनकाउंटर में 4 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

 

 

 
Flowers