Another high speed sports car reached India.. 480 KM in single charge

भारत पहुंची एक और तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार.. सिंगल चार्ज में 480 KM..

Another high speed sports car reached India.. 480 KM in single charge

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : November 13, 2021/8:00 pm IST

नई दिल्ली। इंडियन इलेक्ट्रिक कार मार्केट में एक के बाद एक लग्जरी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लॉन्च हो रही है। इस कार का नाम Porsche Taycan है। जर्मन लग्जरी ऑटोमेकर की इस लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार की कीमत 1.5 करोड़ रुपये है।

पढ़ें- पखांजूर मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों ने किया बड़ा दावा.. 3 जवान घायल

कार दो वेरियंट- Taycan Sports Saloon और Gran Turismo में पेश की गई है। कंपनी की यह इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज होने पर 484 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है।

पढ़ें- 1 हफ्ते के लिए स्कूल बंद, सरकारी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम.. इस सरकार ने किया ऐलान

2.8 सेकंड में पकड़ लेती है 0-100 kmph की रफ्तार
यह कार दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। इसमें 79.2kWh या 93.4kWh का बैटरी पैक मिलता है। कार 751hp की पावर जेनरेट करती है और इसकी रेंज 484 किलोमीटर तक है। Taycan Turbo S वेरियंट 2.8 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेता है।

पढ़ें- करोड़ों ग्राहकों को SBI ने दिया झटका! इस तारीख से महंगा हो रहा ट्रांजेक्शन.. अब इतना देना होगा चार्ज

कार का डिजाइन काफी शानदार है। इसकी स्लोपिंग रूफलाइन, स्कल्पटेड हुड के साथ इन्वर्टेड L शेप हेडलैंप्स और एक चौड़ा ब्लैक्ड-आउट एयर डैम इसके लुक को और जबर्दस्त बनाता है। कार के रियर में पूरी चौड़ाई में एलईडी टेललाइट दी गई है।

पढ़ें- 12 खिलाड़ी देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित

कार में एक 3-स्टेज स्पॉइलर सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावा कार के रियर में आपको PORSCHE का एक 3D लोगो भी देखने को मिलेगा। कार में कंपनी ब्लैक B-पिलर, ड्यूल-टोन ORVMs, ऑटोमैटिकली एक्सटेंडिंग डोर हैंडल्स और डिजाइनर वील्ज भी ऑफर कर रही है।