दुबई जाने वाले लाखों लोगों पर फिर संकट, उड़ान से पहले रद्द हो जा रही बुकिंग
दुबई जाने वाले लाखों लोगों पर फिर संकट, उड़ान से पहले रद्द हो जा रही बुकिंग Millions of people going to Dubai are in trouble again, bookings getting canceled before the flight
dubai flight cancelled रायपुर। दुबई जाने वाले करीब 2.5 लाख लोगों को वहां की सख्ती ने मायूस कर दिया है। नियम इतने सख्त हैं कि तीन दिन से लगातार एयरलाइंस बुकिंग कर रही हैं उसके बाद उड़ान से ऐन पहले निरस्त कर दे रही हैं।
पढ़ें- गोधन न्याय योजना के तहत 7.86 करोड़ रूपए की राशि ट्रांसफर, 1 साल में 98 करोड़ से ज्यादा की गोबर खरीदी
dubai flight cancelled लखनऊ समेत पूर्वी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से कामगार, इंजीनियर-मैनेजर खाड़ी देशों में नौकरी कर रहे हैं। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सात अमीरातों में से एक दुबई पर्यटकों की भी पसंद है। लम्बे समय बाद दुबई ने यात्रियों के लिए अपने दरवाजे तो खोले हैं लेकिन शर्तें काफी सख्त रख दी हैं।
पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस के दिन अंतरिक्ष में तैनात होगा ‘निगहबान’, भारत की होगी बड़ी उड़ान
एक प्रमुख एयरलाइंस के अधिकारी ने बताया कि दुबई की कुछ शर्तें ऐसी हैं कि बुकिंग ही नहीं मिल रही। जैसे, यात्री को टीके की पूरी डोज लग चुकी हो लेकिन दुबई में ही लगा होना चाहिए। यदि वहां का टीका नहीं लगा है तो एयरपोर्ट पर क्यूआर कोड वाली मशीन से आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए।
पढ़ें- फेक सीबीआई टीम का खुलासा.. 6 आरोपी गिरफ्तार, 2 लग्जरी वाहन 2 पिस्टल जब्त
यह रिपोर्ट बोर्डिंग से चार घंटे पहले की होनी जरूरी है। यह दोनों शर्तें इसलिए भी पूरी नहीं हो सकतीं क्योंकि फिलहाल अमौसी स्थित एयरपोर्ट पर ऐसी कोई मशीन नहीं लगी है।
ऐसे में इन शर्तों को पूरा करने वाले चार यात्री भी ढूंढना मुश्किल है। जिनकी नौकरी दुबई में है उनको तब तक सैलरी नहीं मिलेगी जब तक वापस नहीं जाएंगे। वापस जाने के लिए मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रहीं।

Facebook



