स्वतंत्रता दिवस के दिन अंतरिक्ष में तैनात होगा ‘निगहबान’, भारत की होगी बड़ी उड़ान
स्वतंत्रता दिवस के दिन अंतरिक्ष में तैनात होगा 'निगहबान', भारत की होगी बड़ी उड़ान 'Nighaban' will be deployed in space on Independence Day, India will have a big flight
ISRO's LVM3 rocket launched with 36 satellites
isro launch gsat बेंगलुरु। स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारियों के बीच भारत अपने बहुप्रतीक्षित जियो इमेजिंग उपग्रह जीसैट-1 (Gisat-1) को 12 अगस्त को लॉन्च करने जा रहा है।
पढ़ें- फेक सीबीआई टीम का खुलासा.. 6 आरोपी गिरफ्तार, 2 लग्जरी वाहन 2 पिस्टल जब्त
isro launch gsat भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 12 अगस्त को जीएसएलवी-एफ 10 के जरिए धरती पर निगरानी रखने वाले इस उपग्रह को लॉन्च किया जाएगा। इस उपग्रह का कोडनेम ईओएस-03 (EOS-3) रखा गया है।
ISRO ने जानकारी दी है कि इस उपग्रह का प्रक्षेपण 12 अगस्त को सुबह पांच बजकर 43 मिनट पर किया जाएगा। हालांकि यह मौसम संबंधी स्थिति पर निर्भर करेगा।
ईओएस-03 अति उन्नत उपग्रह है, जिसे जीएसएलवी एफ 10 यान की मदद धरती की कक्षा में स्थापित किया जाएगा। अभी तक इस उपग्रह का प्रक्षेपण कोविड-19 महामारी के कारण टला हुआ था।
पढ़ें- असम में उपचुनाव की तैयारियों में जुटे संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
इससे पहले इस साल 28 फरवरी को इसरो ने 18 छोटे उपग्रहों को भी लॉन्च किया था। इनमें देसी और विदेशी उपग्रह शामिल थे।

Facebook



