एमआईएमए ने मिजोरम सरकार से सभी दुकानें रोजाना खोलने की मंजूरी देने को कहा

एमआईएमए ने मिजोरम सरकार से सभी दुकानें रोजाना खोलने की मंजूरी देने को कहा

  •  
  • Publish Date - February 11, 2022 / 04:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

आइजोल, 11 फरवरी (भाषा) मिजोरम में व्यापार संघों की एक शीर्ष संस्था ने शुक्रवार को राज्य सरकार से अपने मौजूदा कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों में संशोधन करने तथा सभी दुकानों को कोविड उपयुक्त व्यवहार का अनुपालन करते हुए नियमित आधार पर खोलने की अनुमति देने की अपील की। उन्होंने ‘रेड जोन’ समेत राज्य के सभी हिस्सों में दुकानें खोलने देने की अपील की है।

राज्य में 23 व्यापार संघों की संस्था मिजोरम मर्चेंट्स एसोसिएशन (एमआईएमए) ने एक बयान में मांग की कि अगर सरकार उन्हें रोजाना दुकानें खोलने देने की अनुमति नहीं देती है तो उनके नुकसान की भरपायी के लिए उन्हें राहत पैकेज दें।

एसोसिएशन ने यह भी कहा अगर सरकार मौजूदा मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में संशोधन नहीं करती है तो वह भविष्य की कार्रवाई के लिए एक कार्यकारी बैठक बुलाएंगे।

चार फरवरी को जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, रेड जोन में रेस्त्रां, दवा, मांस और सब्जियों की दुकानों के अलावा सभी दुकानें सम-विषय आधार पर खुल रही हैं।

एमआईएमए अध्यक्ष पी सी लालदिन्थारा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि राज्य में लंबे समय तक लॉकडाउन और कई दिनों तक उनकी दुकानें बंद रहने के कारण व्यापारी और दुकानदार गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं।

भाषा गोला पवनेश

पवनेश