सदन की कार्यवाही के बीच कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा राज की बिगड़ी तबियत
सदन की कार्यवाही के बीच कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा राज की बिगड़ी तबियत
सभी बड़े नेता आज सुबह सुबह जब जीत का जश्न मना रहे थे। उसी वक्त केंद्रीय किसान कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा राज की अचानक तबियत बिगड़ गई. उनको राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दाखिल कराया गया है.आज पार्लियामेंट में सभी नेता मौजूद थे सत्र बस स्टार्ट ही हुआ था कि कृष्णा राज की तबियत बिगड़ गयी।
Delhi: MoS Agriculture Krishna Raj fell ill during BJP parliamentary party meeting at Parliament’s Library Building, rushed to RML hospital for treatment. pic.twitter.com/lnINcuJNJw
— ANI (@ANI) December 20, 2017
उन्हें भेजने के बाद भी शीतकालीन सत्र स्टार्ट है जिसमें पहले से इस बात की चर्चा थी की भाजपा शीतकालीन सत्र में तीन तलाक जैसे मसलों पर अहम बिल पेश करने वाली है लेकिन गुजरात चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपने पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी को लेकर संसद में गतिरोध जारी है. सदन का कामकाज ठप है और विपक्ष हंगामा कर रहा है.
#WATCH: Earlier Visuals from BJP’s Parliamentary Party meeting underway at Parliament Library Building in Delhi. pic.twitter.com/TZAX6OBw8h
— ANI (@ANI) December 20, 2017
जारी गतिरोध के बीच मंगलवार को सरकार और विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई. शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद से ही कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दल इस मुद्दे को संसद के दोनों सदनों में उठा रहे हैं. इसी मुद्दे को लेकर दोनों सदनों की कार्रवाई बार बार बाधित हो रही थी. राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा ने कहा कि सभापति एम वेंकैया नायडू के सुझाव पर सदन के नेता एवं वित्त मंत्री अरूण जेटली के कक्ष में विपक्षी दलों के नेताओं की इस मुद्दे पर बैठक हुई. इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार और इसी मंत्रालय के राज्यमंत्री विजय गोयल भी मौजूद थे.

Facebook



