हरियाणा के मंत्री का बयान– सुप्रीम कोर्ट महान है, जो चाहे करे, उसकी मर्जी | Minister On Supreme Court :

हरियाणा के मंत्री का बयान– सुप्रीम कोर्ट महान है, जो चाहे करे, उसकी मर्जी

हरियाणा के मंत्री का बयान– सुप्रीम कोर्ट महान है, जो चाहे करे, उसकी मर्जी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : October 30, 2018/9:06 am IST

नई दिल्ली राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में टलने पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने नाखुशी जाहिर करते हुए मंगलवार को कहा कि ‘सुप्रीम कोर्ट महान है वह जो चाहे करे,  यह तो सुप्रीम कोर्ट की मर्जी है

हरियाणा के मंत्री ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट महान है, वह जो चाहे करे। चाहे याकूब मेनन के लिए रात के 12 बजे सुनवाई करे, चाहे जो राम मंदिर का विषय है जिस पर लोग टकटकी लगाकर देख रहे हैं उसको तारीख पर तारीख मिलेविज पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा और विवादों में रहे हैं। उनके इस ताजा बयान से एक बार फिर विवाद खड़ा हो सकता है।

यह भी पढ़ें : मुंबई, बांद्रा की झुग्गी बस्ती में भीषण आग, 16 दमकल गाड़ियां और 10 वाटर टैंकर्स बुझाने में लगे 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इस मामले की अगली सुनवाई जनवरी 2019 के लिए टाल दी हैशीर्ष अदालय ने कहा है कि एक नई बेंच राम मंदिर विवाद की सुनवाई के लिए तारीख तय करेगी। लोगों को उम्मीद थी कि सोमवार से सुप्रीम कोर्ट राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई शुरू कर देगा और कुछ दिनों में इस पर फैसला आ जाएगा

यह भी पढ़ें : दिवाली पर पटाखे फोड़ने के समय में सुप्रीम कोर्ट ने किया बदलाव, इन राज्यों ने लगाई थी अर्जी 

वहीं एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने अध्यादेश लाने के लिए सरकार को चुनौती दी है। इधर कांग्रेस का कहना है कि भाजपा चुनावों से पहले राम मंदिर का मुद्दा उछालती है ताकि उसे चुनावों में फायदा मिल सके।

वेब डेस्क, IBC24