रेल मंत्रालय ने बंगाल में तीन नयी रेल लाइनों के लिए अंतिम सर्वेक्षण’ को मंजूरी दी
रेल मंत्रालय ने बंगाल में तीन नयी रेल लाइनों के लिए अंतिम सर्वेक्षण’ को मंजूरी दी
कोलकाता, 28 जनवरी (भाषा) रेल मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में कुल 178 किलोमीटर लंबी तीन नयी रेल लाइनों के लिए अंतिम सर्वेक्षण को मंजूरी दे दी है। पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इन परियोजनाओं से राज्य और आसपास के क्षेत्रों में रेल संपर्क और बुनियादी ढांचे में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है।
अधिकारी ने कहा कि नयी परियोजनाएं राजनगर और बकरेश्वर धाम के माध्यम से 73 किलोमीटर लंबी सिउरी-नाला, 27 किलोमीटर लंबी आरामबाग-खानाकुल और 78 किलोमीटर रसूलपुर-जंगलपारा हैं।
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित सिउरी-नाला लाइन पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सिउरी और झारखंड के जामताड़ा जिले के नाला के बीच सीधी रेल कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।
पूर्व रेलवे के अधिकारी ने कहा, ‘‘यह मार्ग बकरेश्वर धाम जैसे क्षेत्रों में तीर्थयात्रा और पर्यटन की संभावनाओं को खोलेगा और आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण, लेकिन उपेक्षित दो क्षेत्रों के बीच अंतरराज्यीय संपर्क को बेहतर बनाएगा।’’
उन्होंने कहा कि हुगली जिले में 27 किलोमीटर लंबी आरामबाग-खानाकुल रेलवे लाइन का अपार सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व है, क्योंकि यह भारतीय पुनर्जागरण के प्रतीक माने जाने वाले राजा राममोहन राय की जन्मभूमि है।
भाषा रवि कांत सुरेश
सुरेश


Facebook


