Minor commits suicide due to not being able to marry lover

बाल विवाह के खिलाफ अभियान के बीच नाबालिग ने कर ली आत्महत्या, परिजनों के इस फैसले से थी नाराज

बाल विवाह के खिलाफ अभियान के बीच नाबालिग ने कर ली आत्महत्या, परिजनों के इस फैसले से थी नाराज

Edited By: , February 7, 2023 / 06:44 AM IST

हैलाकांडी : minor committed suicide : असम के कछार जिले में 17 साल की एक लड़की ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके परिजनों ने उसे तत्काल अपने प्रेमी से विवाह करने से मना कर दिया। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि यह घटना बाल विवाह के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान के बीच हुयी। इस अभियान के कारण असम की बराक घाटी में हैलाकांडी, कछार और करीमगंज जिलों में कई नाबालिग लड़कियों की कई शादियां रद्द करनी पड़ी हैं।

Read More : BJP युवा मोर्चा के पूर्व नेता की गोली मारकर हत्या, आधी रात को आरोपियों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

प्रदेश में बाल विवाह के खिलाफ तीन फरवरी को शुरू किए गए अभियान में सोमवार तक राज्य में कम से कम 2,441 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के कछार जिले के धलाइ इलाके में 17 साल की लड़की ने शनिवार को फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि इससे पहले उसके परिवार के लोगों ने उसे अपने प्रेमी के साथ विवाह करने की अनुमति देने से मना कर दिया था।

Read More : Earthquakes in Turkey: तुर्की, सीरिया में भूकंप ने मचाया ‘महाविनाश’, 2,600 से अधिक लोगों की मौत

minor committed suicide : लड़की के एक संबंधी ने बताया, ‘‘वह अपने प्रेमी के साथ भागने की तैयारी में थी, लेकिन परिवार को इसका पता चल गया और उसे रोका। पड़ोसी गांव में बाल विवाह के मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।’’ रविवार शाम तक गिरफ्तारियों की संख्या बराक घाटी में 243, कछार में 80, हैलाकांडी में 82 और करीमगंज में 81 थी। विवाह भवन के मालिकों के अनुसार अभियान चलाये जाने के बाद से कई लोगों ने विवाह को रद्द कर दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें