हैदराबाद के एक होटल में लगी मामूली आग, होटल में ठहरी हुई थी एसआरएच की टीम
हैदराबाद के एक होटल में लगी मामूली आग, होटल में ठहरी हुई थी एसआरएच की टीम
हैदराबाद, 14 अप्रैल (भाषा) तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के एक होटल में मामूली आग गई। अग्निशमन विभाग और पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस होटल में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की टीम ठहरी हुई थी। होटल हैदराबाद के पॉश बंजारा हिल्स इलाके में स्थित है।
अधिकारियों ने बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार होटल की पहली मंजिल पर स्थित स्पा के स्टीम रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई और वहां से धुआं निकलने लगा।
अधिकारी ने बताया कि जिस समय यह घटना घटी उस दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था।
बंजारा हिल्स पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘यह एक मामूली आग थी और दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया तथा आग पर शीघ्र ही काबू पा लिया गया।’
अधिकारियों ने बताया कि होटल के दूसरे टावर में ठहरे एसआरएच के कुछ खिलाड़ी आग लगने की सूचना मिलने के समय होटल में नहीं थे और वहां मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने बाद में ‘चेक आउट’ कर लिया।
भाषा
योगेश नरेश
नरेश

Facebook



