सिक्किम में सड़क दुर्घटना में नाबालिग की मौत, तीन घायल

सिक्किम में सड़क दुर्घटना में नाबालिग की मौत, तीन घायल

सिक्किम में सड़क दुर्घटना में नाबालिग की मौत, तीन घायल
Modified Date: July 21, 2025 / 08:25 pm IST
Published Date: July 21, 2025 8:25 pm IST

गंगटोक, 21 जुलाई (भाषा) सिक्किम के मंगन जिले में एक वाहन के खड्ड में गिर जाने से एक नाबालिग की मौत हो गई तथा एक ही परिवार के तीन अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दुर्घटना रविवार रात करीब 10:30 बजे हुई जब वाहन गंगटोक से रिंगहिम गांव की ओर जा रहा था।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आपातकालीन निकासी की व्यवस्था की।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि 13 वर्षीय एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को गंगटोक के एसटीएनएम अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में