ओडिशा में एसयूवी की टक्कर से स्कूटर सवार नाबालिग की मौत, दो घायल
ओडिशा में एसयूवी की टक्कर से स्कूटर सवार नाबालिग की मौत, दो घायल
भुवनेश्वर, दो जनवरी (भाषा) ओडिशा के पुरी शहर में शुक्रवार को एक एसयूवी ने स्कूटर को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पुरी के श्रेयांश डे (05) के रूप में हुई है जबकि घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर कहा कि श्रेयांश के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उसके परिवार को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। यह मुआवजा राशि मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) से दी जाएगी।
पुलिस के अनुसार, एक एसयूवी ने स्कूटर को पीछे से टक्कर मारी और जगन्नाथ मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर उसे कुछ दूर तक घसीटा।
घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और घटना की जांच की जा रही है।
भाषा
प्रचेता देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



