बृजभूषण के खिलाफ नाबालिग पहलवान के यौन उत्पीड़न का मामला : पुलिस की रिपोर्ट पर शिकायतकर्ता से जवाब तलब
बृजभूषण के खिलाफ नाबालिग पहलवान के यौन उत्पीड़न का मामला : पुलिस की रिपोर्ट पर शिकायतकर्ता से जवाब तलब
नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने एक नाबालिग पहलवान के कथित यौन उत्पीड़न को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने के लिये पुलिस की ओर से दाखिल की गई रिपोर्ट पर ‘‘पीड़िता’’ और शिकायतकर्ता से मंगलवार को जवाब मांगा।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश छवि कपूर ने बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान पीड़िता/शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया और उन्हें पुलिस की रिपोर्ट पर एक अगस्त तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।
अदालत मामले पर अगली सुनवाई एक अगस्त को ही करेगी।
दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामले को रद्द करने का अनुरोध करते हुए 15 जून को अदालत में एक रिपोर्ट दाखिल की थी।
भाषा गोला दिलीप
दिलीप

Facebook



