कर्नाटक।शुक्रवार सुबह बेंगलुरु में एक बड़ा हादसा हो गया। जिसके चलते लड़ाकू विमान मिराज 2000 ट्रेनर फाइटर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें दो पायलट बैठे हुए थे। जो दुर्घटना के वक्त पैराशूट से जंप कर रहे थे। उसी दौरान एक पायलट मलबे में गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा पायलट को गंभीर अवस्था उपचार के लिए भेजा गया था उसने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। बता दें कि मारे गए दोनों ट्रेनी पायलट थे जिनके नाम स्क्वाड्रन लीडर नेगी और स्क्वाड्रन लीडर अबरोल हैं।
#Visuals: Mirage 2000 trainer fighter aircraft of HAL crashes at HAL Airport in Bengaluru, one pilot dead. #Karnataka pic.twitter.com/oM4CUEPu97
— ANI (@ANI) February 1, 2019
ज्ञात हो कि एचएएल द्वारा बनाया गया यह प्लेन वायुसेना में ट्रेनिंग के लिए इस्तेमान किया जाता था।जिसे राफेल लड़ाकू विमान बनाने वाले दसॉल्ट कंपनी ने भारत को मिराज-2000 लड़ाकू विमान गिफ्ट दिया था। ज्ञात हो कि मिराज वही विमान है जिसने कारगिल युद्ध के दौरान अपनी क्षमता सिद्ध की थी।ज्ञात हो कि दसॉल्ट कंपनी ने फिलहाल इन विमानों को बनाना बंद कर दिया था। लेकिन भारत अभी भी मिराज एयरक्राफ्ट का प्रयोग कर रहा है।
Both pilots had ejected, but one of them died as he had landed on the wreckage of the aircraft #Bengaluru https://t.co/CmCDi15YaI
— ANI (@ANI) February 1, 2019