miss-universe-2021-Harnaaz Kaur Sandhu becomes Miss Universe

Miss Universe 2021 : हरनाज कौर संधू बनीं मिस यूनिवर्स, 21 साल बाद भारत की ब्यूटी क्वीन का दिखा जलवा

Miss Universe 2021 : इससे पहले 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं। ग्रैंड फिनाले इजरायल के दक्षिणी शहर इलात में हुआ।

:   Modified Date:  December 4, 2022 / 09:02 AM IST, Published Date : December 4, 2022/9:02 am IST

Miss Universe 2021  : नई दिल्ली। भारत की हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स बन गईं हैं। भारत ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का टाइटल जीता है। इससे पहले 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं। ग्रैंड फिनाले इजरायल के दक्षिणी शहर इलात में हुआ।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी कल करेंगे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन, सभी तैयारियां पूरी, 55 कैमरे से होगा कार्यक्रम का प्रसारण

हरनाज संधू पेशे से एक मॉडल हैं। उन्होंने चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है। हरनाज संधू ने पूरी दुनिया से चुनकर आई खूबसूरत लड़कियों को मात देकर मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम किया है।

यह भी पढ़ें: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 56 गाड़ियों के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार, चोरों तक ऐसी पहुंची पुलिस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harnaaz Kaur Sandhu (@harnaazsandhu_03)

हाल ही में उन्होंने ‘लिवा मिस दिवा यूनिवर्स 2021’  का खिताब भी जीता था। इससे पहले हरनाज कौर संधू Femina Miss India -2019 के ग्रैंड फिनाले में पहुंची थी। सेक्टर-42 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट ग‌र्ल्स कॉलेज (GCG) की स्टूडेंट हरनाज कौर संधू मूल रूप से पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली हैं। अब उनका पूरा परिवार मोहाली में रहता है।