मिसाइल दुर्घटना मामला : जांच में मानवीय चूक हो सकती है संभावित कारण

मिसाइल दुर्घटना मामला : जांच में मानवीय चूक हो सकती है संभावित कारण

मिसाइल दुर्घटना मामला : जांच में मानवीय चूक हो सकती है संभावित कारण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: March 24, 2022 12:56 am IST

नयी दिल्ली,23 मार्च (भाषा) दो सप्ताह पहले पाकिस्तान की ओर चूक वश दगी मिसाइल मामले की जांच में इस घटना में मानवीय गलती होने की बात सामने आने की संभावना अधिक है। मामले की जांच की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच कर रही ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ एक ग्रुप कैप्टन और कुछ अन्य अधिकारियों की कथित चूक के लिए उनकी भूमिका की जांच कर रही है।

इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह घटना नौ मार्च को हुई थी जिसके बाद पाकिस्तान ने अगले दिन भारत के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया था।

 ⁠

सूत्रों ने कहा,‘‘ चालू जांच में घटना का कारण मानवीय चूक प्रतीत हो रही है।’’

भाषा शोभना प्रशांत

प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में