हरियाणा के गुरुग्राम में गुमशुदा व्यक्ति तालाब में मृत मिला

हरियाणा के गुरुग्राम में गुमशुदा व्यक्ति तालाब में मृत मिला

हरियाणा के गुरुग्राम में गुमशुदा व्यक्ति तालाब में मृत मिला
Modified Date: April 29, 2025 / 08:49 pm IST
Published Date: April 29, 2025 8:49 pm IST

गुरुग्राम, 29 अप्रैल (भाषा) गुरुग्राम के भोंडसी गांव से चार दिन से लापता एक व्यक्ति का शव मंगलवार को गांव के तालाब से बरामद हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान गांव निवासी संदीप (38) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि संदीप कुछ समय पहले तक ऑस्ट्रेलिया में काम करता था और वहां नौकरी जाने के बाद भारत लौट आया था।

पुलिस ने बताया कि संदीप यहां नौकरी की तलाश कर रहा था। पुलिस के अनुसार संदीप 25 अप्रैल को घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा जिसके बाद परिजनों ने भोंडसी थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में संदीप को गांव के तालाब की ओर जाते हुए देखा गया।

 ⁠

अग्निशमन दल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सेक्टर 29 और सोहना अग्नि विभाग की टीमों ने तालाब में व्यक्ति की तलाश शुरू की। लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद संदीप का शव बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखा गया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा

राखी पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में