दुर्घटना में मॉडल की मौत : नेता प्रतिपक्ष ने एसआईटी गठित करने की मांग की

दुर्घटना में मॉडल की मौत : नेता प्रतिपक्ष ने एसआईटी गठित करने की मांग की

दुर्घटना में मॉडल की मौत : नेता प्रतिपक्ष ने एसआईटी गठित करने की मांग की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: November 17, 2021 7:42 pm IST

कोच्चि/कोझिकेाड, 17 नवंबर (भाषा) केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीसन ने बुधवार को सरकार से आग्रह किया कि हाल ही में हुई एक कार दुर्घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की जाए। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मामले की जांच कर रही स्थानीय पुलिस किसी को बचाने की कोशिश कर रही है।’

एक नवंबर की रात हुए उस हादसे में दो मॉडल सहित तीन लोगों की मौत हो गयी थी।

सतीसन ने कोझिकोड में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें कुछ जानकारी मिली है कि कोच्चि में हुई कार दुर्घटना पर रहस्य का पर्दा पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल नियुक्त किया जाना चाहिए।’’

 ⁠

मिस साउथ इंडिया अंसी कबीर और मिस केरल 2019 की उपविजेता अंजना शाजन के एक नवंबर की रात कार दुर्घटना से पहले एक होटल में एक कार्यक्रम में शामिल होने की खबरों के बीच सतीसन ने कहा कि जांच में यह भी देखना चाहिए कि उस समय होटल में कौन कौन लोग थे।

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच कर रही कोच्चि पुलिस ने होटल के मालिक से पूछताछ की है। होटल के मालिक ने मंगलवार को कथित तौर पर होटल के पार्टी हॉल और पार्किंग क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों का डिजिटल वीडियो रिकॉर्ड (डीवीआर) पेश किया था। पुलिस ने बुधवार को जांच के तहत होटल का दौरा किया।

पीड़ितों में से एक के परिवार ने पुलिस से उचित जांच कर कार दुर्घटना के पीछे के रहस्य का पता लगाने का अनुरोध किया है।

भाषा

अविनाश पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में