राजस्थान में कई जगह मध्यम से भारी स्तर की बारिश

राजस्थान में कई जगह मध्यम से भारी स्तर की बारिश

राजस्थान में कई जगह मध्यम से भारी स्तर की बारिश
Modified Date: August 28, 2025 / 11:23 am IST
Published Date: August 28, 2025 11:23 am IST

जयपुर, 28 अगस्त (भाषा) राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है, जहां बीते 24 घंटे में कई जगह मध्यम से भारी बारिश हुई।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह तक 24 घंटे में लगभग पूरे राजस्थान में बारिश हुई, पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई जबकि सर्वाधिक 90 मिलीमीटर वर्षा वेजा (डूंगरपुर) में हुई।

केंद्र के अनुसार ओडिशा तट के निकट बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण बृहस्पतिवार को को राज्य के कुछ भागों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

 ⁠

केंद्र के मुताबिक 29-30 अगस्त से दक्षिण पूर्व राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है।

केंद्र ने कहा कि इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी, जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी 29 से 31 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने का अनुमान है।

मौसम केंद्र के अनुसार सितंबर के पहले सप्ताह में भी सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की उम्मीद है।

भाषा पृथ्वी सुरभि जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में