दिल्ली में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान, ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी
दिल्ली में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान, ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी
नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार रात को बिजली चमकने और गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर में बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है। ये रंग और इनके संदेश…. ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) हैं।
सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 82 प्रतिशत थी।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आईएमडी ने बताया कि दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
आईएमडी ने रात के समय गरज के साथ बिजली चमकने, मध्यम से भारी वर्षा होने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने का अनुमान जताया है।
दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 80 और वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में दर्ज किया गया।
भाषा जितेंद्र मनीषा
मनीषा

Facebook



