मोदी और शाह इस महीने असम के दौरे पर आ सकते हैं : हिमंत

मोदी और शाह इस महीने असम के दौरे पर आ सकते हैं : हिमंत

मोदी और शाह इस महीने असम के दौरे पर आ सकते हैं : हिमंत
Modified Date: January 4, 2026 / 08:11 pm IST
Published Date: January 4, 2026 8:11 pm IST

गुवाहाटी, चार जनवरी (भाषा)असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस महीने के उत्तरार्द्ध में राज्य का दौरा कर सकते हैं।

शर्मा ने कामरूप जिले के चांगसारी में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री 17-18 जनवरी को आ सकते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री को 29 जनवरी को आमंत्रित किया गया है। दोनों निमंत्रण प्रारंभिक चरण में हैं।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘दोनों के आने की संभावना है, हालांकि कार्यक्रमों की अभी पुष्टि नहीं हुई है।’’

 ⁠

शर्मा ने पहले कहा था कि मोदी अपने आगामी असम दौरे के दौरान 32 किलोमीटर लंबे काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना, गोहपुर से नुमालीगढ़ तक नदी के नीचे सुरंग और भूटान के गोलेफू को असम के कोकराझार से जोड़ने के लिए नई रेलवे लाइन की आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री के 10,000 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत ‘बागुरुम्बा’ नृत्य प्रदर्शन को भी देखने की उम्मीद है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में