मोदी ने राजस्थान में साधा राहुल गांधी पर निशाना कहा- जो लोग मूंग और मसूर में फर्क नहीं जानते, वे देश को किसानी सिखाने चले हैं

मोदी ने राजस्थान में साधा राहुल गांधी पर निशाना कहा- जो लोग मूंग और मसूर में फर्क नहीं जानते, वे देश को किसानी सिखाने चले हैं

मोदी ने राजस्थान में साधा राहुल गांधी पर निशाना कहा- जो लोग मूंग और मसूर में फर्क नहीं जानते, वे देश को किसानी सिखाने चले हैं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: November 28, 2018 7:20 am IST

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में नागौर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साथा। उन्होंने नामदार शब्द का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसा। यहां एक रैली में उन्होंने कहा, जिन लोगों को यह नहीं पता कि चने का पौधा होता है या पेड़ और जिन्हें यह भी नहीं मालूम कि मूंग और मसूर में क्या फर्क होता है, वे आज देश को किसानी सिखाने चले हैं। पीएम ने यह भी कहा कि हम यहां आपसे अपने पोते-पोती की भलाई के लिए नहीं बल्कि आपके विकास के लिए वोट मांगने आए हैं।

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष रुप से तंज कसते हुए रैली में मौजूद लोगों से कहा कि न आप चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं न मैं, न आपके दादा-दादी राज करते थे न मेरे। एक कामगार आपसे आशीर्वाद लेने आया है। उन्होंने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ मंत्र अंबेडकर और ज्योतिबा फुले से मिला है। पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में एक कामदार, एक नामदार के खिलाफ लड़ाई के मैदान में है।जिस जिंदगी को आप जी रहे हैं वही जिंदगी मैंने जी है।

उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के लिए होती है। सरकार सामान्य मानव के लिए होती है। अगर एक गरीब बीमार हो जाए तो सरकार के अलावा उसके पास कोई सहारा नहीं होता है। अगर अमीर बीमार हो जाए तो उसके घर के सामने 10 डॉक्टर लाइन लगा कर खड़े हो जाएंगे। वह हवाई जहाज लेकर चला जाएगा। जो सोने का चम्मच लेकर जन्म लिए, उन्हें क्या पता कि पैर में कांटा लगने का दर्द क्या होता है, मैं जानता हूं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : कमलनाथ की मांग- जहां ईवीएम खराब वहां फिर से पोलिंग, कहा- बीजेपी चाहती है कि मशीनें खराब हो जाएं 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि राजस्थान में अगर पानी का इंतजाम हो जाता तो यहां के लोग सोना उठाने की ताकत रखते हैं। राजस्थान का एक बंजारा अगर एक बावड़ी बनवा देता है तो राजस्थान के लोग उसे भूलते नहीं है। वसुंधरा राजे ने तो डेढ़ लाख हेक्टेयरर में सिंचाई का इंतजाम कर दिया उसे कैसे भूल सकते हैं।


लेखक के बारे में