मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, रबी की फसलों का बढ़ा MSP, इंदौर-भोपाल में मेट्रो को भी हरी झंडी

मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, रबी की फसलों का बढ़ा MSP, इंदौर-भोपाल में मेट्रो को भी हरी झंडी

मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, रबी की फसलों का बढ़ा MSP,  इंदौर-भोपाल में मेट्रो को भी हरी झंडी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: October 3, 2018 2:03 pm IST

नई दिल्ली। कल हुई  ‘किसान क्रांति पदयात्रा’ का असर आज हुई मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक पर दिखा है। किसानों के प्रदर्शऩ के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक बड़ा फैसला लिया है।  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2018-19 वर्ष के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 105 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर इसे 1,840 रुपये प्रति क्विंटल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। वहीं, मसूर का समर्थन मूल्य 225 रुपए प्रति , सनफ्लावर 245 रुपए प्रति क्विंटल और चना 220 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है।   

 

मोदी कैबिनेट ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए  इंदौर और भोपाल में मेट्रो को मंजूरी देकर एक बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि भोपाल में करीब 6941.40 करोड़ रुपये की लागत से चार साल में मेट्रो बन कर तैयार हो जाएगा। वहीं, इंदौर में भी चार साल में 7500.40 करोड़ रुपये की लागत से मेट्रो बनकर तैयार हो जाएगी।

 ⁠

 
इंदौर और भोपाल में मेट्रो को मंजूरी देने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया

 

 

 वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में