वियना में आतंकी हमले की पीएम मोदी ने की निंदा, कहा- संकट की घड़ी में ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है भारत
वियना में आतंकी हमले की पीएम मोदी ने की निंदा, कहा- संकट की घड़ी में ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है भारत
नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में हुए आतंवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में भारत, ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है।
वियना में बंदूकधारियों ने सोमवार शाम लॉकडाउन लागू होने से पहले बाहर घूम रहे लोगों पर गोलीबारी कर दी। इस आतंकी हमले में एक हमलावर समेत कम से कम दो लोगों की मौत हुई है और 15 अन्य जख्मी हुए हैं।
मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘वियना में कायराना आतंकी हमले से स्तब्ध और दुखी हूं। इस घड़ी में भारत, ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं।’’
पढ़ें- जनता में सौदेबाजी के खिलाफ जमकर रोष, विश्वासघातियों…
ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबस्टियन कुर्ज़ ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह उनके गणराज्य के लिए मुश्किल वक्त है। उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि पुलिस इस घृणित आतंकी हमले के दोषियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगी।

Facebook



