मोदी ने पूरे चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी जैसे असल मुद्दों का जिक्र नहीं किया : गहलोत

मोदी ने पूरे चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी जैसे असल मुद्दों का जिक्र नहीं किया : गहलोत

मोदी ने पूरे चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी जैसे असल मुद्दों का जिक्र नहीं किया : गहलोत
Modified Date: May 25, 2024 / 07:30 pm IST
Published Date: May 25, 2024 7:30 pm IST

जयपुर, 25 मई (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पूरे चुनावी अभियान में असल मुद्दों जैसे महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक असमानता का जिक्र नहीं किया।

गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मोदीजी को इस चुनाव में अपने 10 साल की तथाकथित उपलब्धियों जैसे नोटबंदी, जीएसटी, अग्निवीर, कृषि कानून, सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण, सरकारी तानाशाही का विरोध करने वाले पत्रकारों और छात्र नेताओं पर एनएसए, पेट्रोल-डीजल 100 रुपये पार, गैस सिलेंडर 1100 रुपये पार करने, बैंक ऋण की किश्त बढ़ाने आदि के नाम पर चुनावी अभियान केंद्रित करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आखिर जनता को उन्हें अपनी इन उपलब्धियों को तो गिनाना चाहिए जिससे जनता इन्हें ध्यान में रखकर वोट दे।’’

 ⁠

भाषा कुंज शफीक

शफीक


लेखक के बारे में