Shashi Tharoor: आतंकवाद पर पाकिस्तान की पोल खोलने को तैयार भारत, मोदी सरकार शशि थरूर को दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी
Shashi Tharoor: आतंकवाद पर पाकिस्तान की पोल खोलने को तैयार भारत, मोदी सरकार शशि थरूर को दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी
Shashi Tharoor | Photo Credit: IBC24
- शशि थरूर को बहुदलीय विदेशी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सौंपे जाने की चर्चा।
- कांग्रेस में थरूर के हालिया बयानों को लेकर भीतरखाने नाराजगी।
- थरूर बोले – सरकार से कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं मिला, जानकारी सिर्फ मीडिया से मिली।
नई दिल्ली: Shashi Tharoor केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार थरूर को अहम जिम्मेदारी देने जा रही है। जानकारी के अनुसार, मोदी सरकार आतंकवाद पर पाकिस्तान की असलियत दुनिया के सामने रखने के लिए एक खास योजना बना रही है, इस मिशन की जिम्मेदारी शशि थरूर को दी जा सकती है।
Shashi Tharoor दरअसल, सरकार बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल बना रही है जो विदेश जाकर पाकिस्तान के आतंकवादी नेटवर्क और गतिविधियों को लेकर वैश्विक मंचों पर भारत का पक्ष रखेगा। बताया जा रहा है कि थरूर को इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
हालांकि, थरूर कांग्रेस के नेता हैं और पार्टी लाइन से अलग बयान देकर पहले ही पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं के निशाने पर आ चुके हैं। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि भारत-पाकिस्तान जैसे संवेदनशील मुद्दों पर थरूर ने हाल ही में “लक्ष्मण रेखा” पार कर दी है, और पार्टी चाहती है कि नेता व्यक्तिगत बयान देने के बजाय पार्टी की लाइन पर ही बात करें।
थरूर पर कांग्रेस में नाराजगी क्यों?
आपको बता दें कि शशि थरूर पिछले कुछ समय से ऐसे मुद्दों पर सरकार का समर्थन करते दिखाई दिए हैं, जिन्हें लेकर कांग्रेस हमलावर रहती है। भारत-पाक संबंधों पर उनके हालिया बयानों को लेकर पार्टी के भीतर नाराजगी है। हालांकि थरूर ने इस पूरे विवाद पर सफाई दी है और कहा कि उन्हें इस “संभावित जिम्मेदारी” के बारे में सिर्फ मीडिया से ही पता चला है, और यह सारी बातें बिना किसी ठोस आधार के गढ़ी गई हैं।

Facebook



