पेंशनभोगियों को होली से पहले मिली बड़ी सौगात, मोदी सरकार ने मंजूर किए 3,274 करोड़ रुपए
पेंशनभोगियों को होली से पहले मिली बड़ी सौगात, मोदी सरकार ने मंजूर किए 3,274 करोड़ रुपए! Modi Govt Approved 3274 Crore for pension
will revise the pay fitment factor for DA hike
नयी दिल्ली: freedom fighters pension केंद्र ने स्वतंत्रता सैनिक सम्मान योजना (एसएसएसवाई) को जारी रखने के लिए 3,274.87 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत स्वतंत्रता सेनानियों और उनके पात्र आश्रितों को 2025-26 तक पेंशन और अन्य वित्तीय लाभ दिए जाने हैं। इस योजना के तहत देश भर में 23,566 लाभार्थी शामिल हैं।
freedom fighters pension एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 3,274.87 करोड़ रुपये के कुल वित्तीय परिव्यय के साथ वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2025-26 के लिए स्वतंत्र सैनिक सम्मान योजना और इसके घटकों को 31 मार्च, 2021 से आगे भी जारी रखने की मंजूरी दे दी है।
एसएसएसवाई को जारी रखने का प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में गृह मंत्रालय ने तैयार किया था। बयान में कहा गया है, ‘‘यह निर्णय स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद रखने और ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान उनसे प्रेरणा लेने संबंधी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’ पेंशन की राशि में समय-समय पर संशोधन किया गया है और 15 अगस्त 2016 से महंगाई राहत भी दी जा रही है।

Facebook



