मोदी सरकार ने 22 Youtube चैनल को किया बैन, 4 पाकिस्तानी चैनल भी शामिल, 3 ट्विटर, 1 FB अकाउंट और 1 न्यूज वेबसाइट पर भी प्रतिबंध
मोदी सरकार ने 22 Youtube चैनल को किया बैन, 4 पाकिस्तानी चैनल भी शामिल! Modi GOVT Banned 22 Youtube Channel including 4 Pakistani
नई दिल्ली: Banned 22 Youtube Channel फर्जी न्यूज और गलत जानकारी देने वाले सोशल मीडिया एकाउंट और यूट्यब चैनलों पर मोदी सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने आज भी 22 यूट्यूब चैनल को ब्लॉक कर दिया है। इनमें चार पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भी शामिल है। बताया जा रहा है कि ये भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति को लेकर गलत सूचना फैला रहे थे।
Banned 22 Youtube Channel मिली जानकारी के अनुसार जिन यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया गया है वे टीवी न्यूज चैनलों के लोगो का इस्तेमाल करते और थंबनेल पर झूठे कंटेट दिखाकर व्यूवर्स को मिसलीड करते थे। इसी कड़ी में 3 ट्विटर अकाउंट्स, 1 फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज वेबसाइट को भी ब्लॉक किया गया है। इससे पहले भारत सरकार द्वारा कई चीनी मोबाइल ऐप्स को भी ब्लॉक किया गया था। दरअसल चीनी ऐप्स द्वारा जासूसी व डेटा स्टोरेज के विवाद को लेकर चीनी ऐप्स को बैन कर दिया गया था।
Read More: NTPC में स्नातक पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, 08 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि इन चैनलों को ब्लॉक करने के लिए आईटी नियम 2021 का इस्तेमाल किया गया है। ब्लॉक किए गए यूट्यूब चैनलों की कुल व्यूरशिप 260 करोड़ से अधिक थी। ये चैनल विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था जैसे संवेदनशील मुद्दों पर सोशल मीडिया पर झूठी खबरों को प्रसारित कर रहे थे। इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भी झूठी खबरें फैलाई जा रही थी।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के लिए पाकिस्तान के 4 यूट्यूब समाचार चैनलों सहित 22 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया।
3 ट्विटर अकाउंट, 1 फेसबुक अकाउंट और 1 न्यूज वेबसाइट भी ब्लॉक किए गए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2022

Facebook



