मोदी सुनिश्चित करें, मोरबी हादसे पर खुद को पाक-साफ साबित करे गुजरात सरकार : खरगे

मोदी सुनिश्चित करें, मोरबी हादसे पर खुद को पाक-साफ साबित करे गुजरात सरकार : खरगे

मोदी सुनिश्चित करें, मोरबी हादसे पर खुद को पाक-साफ साबित करे गुजरात सरकार : खरगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: November 3, 2022 1:04 pm IST

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात में मोरबी पुल हादसे की जांच को लेकर सवाल खड़े करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गुजरात सरकार लापरवाही भरी जांच की प्रक्रिया पर खुद को पाक-साफ साबित करे।

गुजरात के मोरबी में एक पुल के रविवार को गिर जाने से 135 लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने ट्वीट किया,’मोरबी पुल की मरम्मत नहीं हुई थी। पुल को फिटनेस प्रमाणपत्र और आधिकारिक संतुति के बिना खोला गया। ठेकेदार इस योग्य नहीं था कि उसे काम दिया जाए। नगरपालिका प्रमुख को पता था कि पुल को खोला गया है।’

 ⁠

कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया, ‘130 से अधिक लोगों की मौत हो गई, लेकिन ठेकेदारों और नगरपालिका अधिकारियो के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई? क्या यह लापरवाही ईश्वर की मर्जी से हुई घटना (एक्ट ऑफ गॉड) है?’

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री को सुनिश्चित करना चाहिए कि गुजरात सरकार लापरवाही भरी जांच को लेकर खुद को पाक-साफ साबित करे।’

भाषा हक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में