मोदी ने कोरोना संक्रमित फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

मोदी ने कोरोना संक्रमित फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

मोदी ने कोरोना संक्रमित फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: December 17, 2020 2:07 pm IST

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

मोदी ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘अपने मित्र एमैनुएल मैक्रों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

पेरिस स्थित फ्रांस के राष्ट्रपति आवास ‘एलईसी पैलेस’ ने बृहस्पतिवार को मैक्रों के कोरोना संक्रमित होने की घोषणा की। बताया गया कि जैसे ही राष्ट्रपति को कोरोना के लक्षण दिखे, उन्होंने फौरन जांच कराई।

 ⁠

राष्ट्रपति आवास ने पुष्टि की है कि मैक्रों की अगले हफ्ते होने वाली लेबनान की यात्रा को रद्द कर दिया गया है।

मैक्रों और अन्य अधिकारी बार-बार कहते आए हैं कि वे महामारी के दौरान सफाई प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कर रहे हैं और किसी से हाथ नहीं मिला रहे हैं, मास्क पहन रहे हैं तथा लोगों से दूरी बना कर रख रहे हैं।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में