संस्कार भारती के कला संकुल का लोकार्पण करेंगे मोहन भागवत

संस्कार भारती के कला संकुल का लोकार्पण करेंगे मोहन भागवत

  •  
  • Publish Date - March 27, 2021 / 02:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) सरसंघचालक मोहन भागवत, पद्मश्री हरिभाऊ वाकणकर जयंती की पूर्वसंध्या पर दो अप्रैल को संस्कार भारती के कला संकुल (परिसर) का लोकार्पण करेंगे।

संस्कार भारती के बयान के अनुसार, इस अवसर पर विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में मोहन भागवत के अलावा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के अध्यक्ष परेश रावल, संस्कार भारती के संरक्षक बाबा योगेंद्र, संस्कार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष वासुदेव कामत, राज्यसभा सदस्य डॉ सोनल मानसिंह, लोकगायिका तीजनबाई, लेखक चिंतक नरेंद्र कोहली आदि मौजूद रहेंगे ।

कला संकुल मूलतः कला-संस्कृति गतिविधि परिसर है जिसमे कला साहित्य रंगमंच सहित अनेक विधाओं का संयोजन एवं संवर्धन किया जायेगा।

भाषा दीपक माधव

माधव