आबकारी ‘घोटाले’ से अर्जित धन का उपयोग अरविंद केजरीवाल की इच्छानुसार किया गया : सीबीआई

आबकारी ‘घोटाले’ से अर्जित धन का उपयोग अरविंद केजरीवाल की इच्छानुसार किया गया : सीबीआई

आबकारी ‘घोटाले’ से अर्जित धन का उपयोग अरविंद केजरीवाल की इच्छानुसार किया गया : सीबीआई
Modified Date: August 27, 2024 / 08:35 pm IST
Published Date: August 27, 2024 8:35 pm IST

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को यहां की एक अदालत के समक्ष दावा किया कि आबकारी ‘घोटाले’ से अर्जित धन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इच्छा के अनुसार खर्च किया गया, जिन्होंने 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्येक उम्मीदवार को 90-90 लाख रुपये देने का वादा किया था।

सीबीआई ने विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष यह दलील दी, जिन्होंने आबकारी नीति ‘घोटाले’ से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत तीन सितंबर तक बढ़ा दी।

सीबीआई ने अदालत से केजरीवाल और अन्य के खिलाफ दाखिल आरोपपत्र पर संज्ञान लेने का आग्रह किया।

 ⁠

सीबीआई ने अदालत को बताया, ‘‘केजरीवाल की इच्छा के अनुसार पैसा खर्च किया गया है…पूरा पैसा आम आदमी पार्टी के वित्त पोषण के लिए दिया गया। उन्होंने (केजरीवाल) प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक उम्मीदवार को 90 लाख रुपये देने का वादा किया था और गोवा में 40 निर्वाचन क्षेत्र हैं।’’

अदालत ने आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के बारे में आदेश तीन सितंबर तक सुरक्षित रख लिया।

भाषा

शफीक धीरज

धीरज


लेखक के बारे में