IMD Weather Alert: प्रदेश के जल्द होगी मानसून की एंट्री, जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
IMD Weather Alert: प्रदेश के जल्द होगी मानसून की एंट्री, जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
IMD Weather Alert/Image Credit: IBC24 File
- पश्चिम बंगाल के कुछ और हिस्सों तक जल्द पहुंचेगा मानसून।
- कोलकाता में 17 और 18 जून को भारी बारिश होने की संभावना।
- 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना।
कोलकाता। IMD Weather Alert: बंगाल की खाड़ी में आर्द्रता बढ़ने एवं पश्चिम बंगाल के कुछ और हिस्सों तक मानसून पहुंचने से अगले सप्ताह राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को यह जानकारी दी। आईएमडी की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, 17 जून को दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर के तटीय जिलों में मूसलाधार बारिश और 19 जून की सुबह तक क्षेत्र के अन्य जिलों में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग ने बताया कि राज्य की राजधानी कोलकाता में 17 और 18 जून को भारी बारिश होने की संभावना है। बुलेटिन के मुताबिक, उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी जिलों में भी मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है जबकि कूचबिहार, उत्तर दिनाजपुर, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग सहित कुछ अन्य जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। विभाग ने कहा कि 17 से 18 जून के बीच पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटों पर 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है और अधिकतम गति 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं।
IMD Weather Alert: आईएमडी ने कहा कि, मछुआरों को पश्चिम बंगाल-ओडिशा तटों के पास समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। मौसम कार्यालय के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे से पहले के 24 घंटें के दौरान बंगाल की खाड़ी के सागर द्वीप पर सबसे अधिक 76.8 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि दार्जिलिंग की पहाड़ियों में इस अवधि के दौरान 36.2 मिमी बारिश हुई।

Facebook



