Montha Storm Latest News: सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, अपने-अपने मुख्यालयों में रहने का आदेश, इस वजह से प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, Montha Storm Latest News: Leave of all government employees cancelled

Montha Storm Latest News: सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, अपने-अपने मुख्यालयों में रहने का आदेश, इस वजह से प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

Montha Storm Latest News. Image Source- IBC24

Modified Date: October 25, 2025 / 10:50 pm IST
Published Date: October 25, 2025 10:50 pm IST

भुवनेश्वरः Montha Storm Latest News: ओडिशा सरकार ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान मोंथा की आशंका को देखते हुए राज्य के तटीय जिलों में तैयारियां तेज़ कर दी हैं। बालासोर जिले में सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं, जबकि गंजम जिले के अधिकारियों को अगले आदेश तक अपने मुख्यालयों में रहने को कहा गया है। राज्य सरकार ने सभी जिला प्रशासनों, विशेषकर दक्षिणी और तटीय जिलों, आपदा मोचन बलों और स्थानीय निकायों से किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए चौबीसों घंटे तैयार रहने को कहा है।

Montha Storm Latest News: मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात कल तक एक गहरे दबाव वाले क्षेत्र में परिवर्तित हो सकता है। इसके सोमवार सुबह तक दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। यह मंगलवार सुबह तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा और शाम या रात तक मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच पहुंचने की संभावना है। इस दौरान 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिसकी गति 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी हो सकती हैं।

इन राज्यों में बारिश की चेतावनी

आईएमडी के मुताबिक इस गंभीर चक्रवात के प्रभाव के कारण आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई समेत आसपास के क्षेत्रों और राज्य के उत्तरी तटीय जिलों और उत्तरी आंतरिक जिलों में भी 28 अक्टूबर तक भारी बारिश होने के आसार हैं। विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र लगभग पश्चिम की ओर बढ़ गया है।

 ⁠

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।