कोविड-19 से बचाव के लिए अधिकाधिक संभावित टीके आवश्यक हैं: डीबीटी सचिव

कोविड-19 से बचाव के लिए अधिकाधिक संभावित टीके आवश्यक हैं: डीबीटी सचिव

कोविड-19 से बचाव के लिए अधिकाधिक संभावित टीके आवश्यक हैं: डीबीटी सचिव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: December 4, 2020 12:25 pm IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) जैवप्रौद्योगिकी विभाग में सचिव रेणु स्वरूप ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए अधिकाधिक संभावित टीकों का होना आवश्यक है क्योंकि यह पता लगाना बहुत ही कठिन है कि उन सभी में सर्वश्रेष्ठ कौन सा होगा।

स्वरूप ने कहा कि देश में अलग-अलग विकसित किए जा रहे टीकों के अपने लाभ और चुनौतियां हैं।

उन्होंने एक वेबिनार में कहा, ‘‘हम आगे बढ़ रहे हैं और ऐसे में अधिक टीके होना अहम है क्योंकि हमें वाकई में यह नहीं पता कि इनमें से कौन सा सर्वश्रेष्ठ रहने वाला है। ऐसा जरूरी नहीं कि पहला वाला सबसे अच्छा हो। हो सकता है कि जो बाद में आए वह बेहतर हो लेकिन फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है।’’

 ⁠

देश में 30 टीकों पर काम चल रहा है। पांच पर क्लिनिकल ट्रायल अलग-अलग चरणों में हैं।

स्वरूप ने कहा कि डीबीटी की एक विशेषज्ञ समिति है जो कोविड-19 के टीकों के विकास पर नजर रख रही है।

भाषा

वैभव मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में