भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नदी में तैरते मिले 300 से ज्यादा मोबाइल, अलर्ट मोड पर बीएसएफ

Indo-Bangladesh international border : पश्चिम बंगाल के मालदा में पदस्थ बीएसएफ के जवानों के होश उस वक्त उड़ गए जब उन्हें एक नदी में

  •  
  • Publish Date - October 10, 2022 / 07:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

मालदा। Indo-Bangladesh international border : पश्चिम बंगाल के मालदा में पदस्थ बीएसएफ के जवानों के होश उस वक्त उड़ गए जब उन्हें एक नदी में 300 से ज्यादा मोबाइल मिले। बीएसएफ ने इतनी बड़ी संख्या में ये मोबाइल मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से बरामद किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोबाइल की संख्या 317 है, जिन्हें केले के तने से प्लास्टिक कंटेनर में बांध कर तस्करी की जा रही थी। इन मोबाइल की कीमत लगभग 38 लाख रुपए से भी ज्यादा है।

यह भी पढ़े : Dhanteras 2022 : कुबेर देवता की पूजा करने से पहले जान लें ये बात, कभी नहीं होगी पैसों की कमी… 

पानी में बह रहे कंटेनर में मिले मोबाइल

Indo-Bangladesh international border :  जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम दक्षिण बंगाल सीमांत के अन्तर्गत सीमा चौकी लोधिया के पास बीएसएफ की 70वीं वाहिनी के जवानों ने पगला नदी में बहते हुए 317 मोबाइल फोन जब्त किए। दरअसल, जवानों ने देखा कि नदी में केले के तनों से बंधे हुए प्लास्टिक के कुछ कंटेनर बहते हुए बांग्लादेश की तरफ जा रहे हैं। इसके बाद जवानों ने फौरन उन कंटेनरों को बाहर निकाला। जब इन कंटेनरों को खोलकर देखा तो उसमें अलग-अलग कंपनियों के 317 मोबाइल फोन मिले। इनकी कीमत 38.83 लाख रुपए बताई जा रही है।

यह भी पढ़े : थाने में ही महिला सिपाही की इस हालत में मिली लाश, वारदात से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

बीएसएफ ने पुलिस को सौंपा जब्त माल

Indo-Bangladesh international border :  70वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर के मुताबिक, उन्हें इस संबंध में खुफिया जानकारी मिली थी। जब्त माल को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए अंग्रेजी बाजार पुलिस थाने को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। बड़ी संख्या में तस्करों को पकड़ा जा रहा है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।

यह भी पढ़े : Nashik bus accident: मरने वाले 12 में से 11 शवों की हुई पहचान, ट्रेलर चालक गिरफ्तार 

पहले भी पकड़ाए थे 39 लाख के मोबाइल

Indo-Bangladesh international border : बता दें कि इससे पहले सितंबर में मालदा में ही सीमा चौकी सुखदेवपुर के पास करीब दर्जनभर लोगों पकड़ा गया था। इनके पास से 8 पोटले मिले थे, जिनमें से 39 लाख रुपए के 359 मोबाइल फोन जब्त किए गए थे। बता दें कि मालदा सीमा पर पगला नदी के जरिए तस्करी होती है। यहां से केले के तनों में बंधा हुआ सामान नदी के पानी में बहा दिया जाता है, जो बड़े आराम से बांग्लादेश पहुंच जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें