देखते ही देखते उजड़ गया परिवार, घर में आई ऐसी आफत, जानकर कांप उठेगी आपकी भी रूह
पुंछ जिले में भूस्खलन में मां-बेटी की मौत, पिता अस्पताल में भर्ती
Police Busted gang selling trucks
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार को भूस्खलन के बाद एक घर के ऊपर बड़े-बड़े पत्थर गिरने से मां और नाबालिग बेटी की मौत हो गयी तथा पिता और भाई घायल हो गए । अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त घटना सुबह पांच बजकर 50 मिनट के आसपास डीकेजी रोड पर बफलियाज के दूनेर इलाके में हुई।
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना की 48 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों और पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। अधिकारी के अनुसार, पत्थर गिरने से मकान को काफी नुकसान पहुंचा और चार घायलों को सुरनकोट के उप-जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
उन्होंने बताया कि नसीम अख्तर (35) और उनकी बेटी रूबीना कौसर (12) की इलाज के दौरान मौत हो गई। नसीम के पति मोहम्मद लतीफ (40) को गंभीर हालत में राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि दंपत्ति का बेटा बशारत भी हमले में घायल हुआ। उसकी हालत में सुधार हो रहा है।

Facebook



