देखते ही देखते उजड़ गया परिवार, घर में आई ऐसी आफत, जानकर कांप उठेगी आपकी भी रूह

पुंछ जिले में भूस्खलन में मां-बेटी की मौत, पिता अस्पताल में भर्ती

देखते ही देखते उजड़ गया परिवार, घर में आई ऐसी आफत, जानकर कांप उठेगी आपकी भी रूह

Police Busted gang selling trucks

Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: November 4, 2022 2:16 pm IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार को भूस्खलन के बाद एक घर के ऊपर बड़े-बड़े पत्थर गिरने से मां और नाबालिग बेटी की मौत हो गयी तथा पिता और भाई घायल हो गए । अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त घटना सुबह पांच बजकर 50 मिनट के आसपास डीकेजी रोड पर बफलियाज के दूनेर इलाके में हुई।

Read More : केंद्रीय विद्यालयों में निकली बंपर भर्ती, प्रिंसिपल सहित इन पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, यहां देखें पूरी डिटेल

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना की 48 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों और पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। अधिकारी के अनुसार, पत्थर गिरने से मकान को काफी नुकसान पहुंचा और चार घायलों को सुरनकोट के उप-जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

 ⁠

Read More : IAS अधिकारी ने लड़की संतान पर पक्षपात और स्तनपान को लेकर खोले राज, तो भाजपा—कांग्रेस में छिड़ गया सियासी विवाद

उन्होंने बताया कि नसीम अख्तर (35) और उनकी बेटी रूबीना कौसर (12) की इलाज के दौरान मौत हो गई। नसीम के पति मोहम्मद लतीफ (40) को गंभीर हालत में राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि दंपत्ति का बेटा बशारत भी हमले में घायल हुआ। उसकी हालत में सुधार हो रहा है।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।