केंद्रीय विद्यालयों में निकली बंपर भर्ती, प्रिंसिपल सहित इन पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, यहां देखें पूरी डिटेल
केंद्रीय विद्यालयों में निकली बंपर भर्ती, प्रिंसिपल सहित इन पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन : KVS Recruitment 2022 : Bumper Bharti for Teachers in Kendriya vidyalaya
Teacher Recruitment 2023
नई दिल्लीः KVS Recruitment 2022 केंद्रीय विद्यालय संगठन ने देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में प्रिंसिपल, वाइस-प्रिंसिपल सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है। इसकी भर्ती सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा (एलडीसीई) के जरिए की जाएगी। केंद्रीय विद्यालयों में पहले से काम कर रहे शिक्षक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जारी अधिसूचना के मुताबिक सभी पदों की कुल 4014 रिक्तियों के लिए आवेदन और चयन प्र्रक्रियाओं का आयोजन किया जाना है।
Read More : MCD चुनाव का ऐलान, इस बार महिलाओं को मिली ज्यादा तबज्जों, इतनी सीटें की रिजर्व
KVS Recruitment 2022 केंद्रीय विद्यालय संगठन की सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा (एलडीसीई) 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपने सम्बन्धित डिप्टी कमीश्नर या इन-चार्ज डीसी या असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल या इन-चार्ज प्रिंसिपल को सीबीएसई से प्राप्त होने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकेगें। सम्बन्धित अधिकारी उम्मीदवार की आवेदन के विवरणों की जांच और सत्यापन करेंगे। साथ ही, ऑनलाइन आवेदन के प्रिंट-आऊट पर उम्मीदवारों व उनके हेड के हस्ताक्षर भी जमा किए जाएंगे।
केवीएस द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम के मुताबिक नवंबर के पहले सप्ताह के दौरान ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव होगा। इस लिंक को विभिन्न कंट्रोलिंग ऑफिसर द्वारा अपने क्षेत्र के केद्रीय विद्यालयों में प्रसारित किया जाएगा, जिसके माध्यम से इच्छुक उम्मीदवार 16 नवंबर तक अप्लाई कर सकेंगे। इसके बाद कंट्रोलिंग ऑफिसर द्वारा 23 नवंबर तक जांच, सत्यापन और सीबीएसई को सबमिट किया जाएगा। इसके बाद परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
Read More : प्रियंका गांधी ने खुद को बताया शहीद की बेटी, कहा- वक्त आ गया है हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बने
पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या
टीजीटी – 2154 पद
पीजीटी – 1200 पद
हेड मास्टर – 237 पद
प्रिंसिपल – 278 पद
वाइस-प्रिंसिपल – 116 पद
फाइनेंस ऑफिसर – 7 पद
सेक्शन ऑफिसर – 22 पद
Notification LDCE 2022 by ishare digital on Scribd

Facebook



