नोएडा में मोटरसाइकिल सवार की सड़क हादसे में मौत

नोएडा में मोटरसाइकिल सवार की सड़क हादसे में मौत

नोएडा में मोटरसाइकिल सवार की सड़क हादसे में मौत
Modified Date: December 20, 2022 / 07:11 pm IST
Published Date: December 20, 2022 7:11 pm IST

नोएडा, 20 दिसंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में मंगलवार तड़के हुए एक सड़क हादसे में एक बुलेट सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यह हादसा थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर-57 तिराहे के पास हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार तड़के खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले नितिन कुमार शर्मा (32 वर्ष) पुत्र मदन पाल शर्मा अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। लेकिन सेक्टर 57 की लाल बत्ती के पास पैदल जा रहे एक व्यक्ति से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई। इससे वह मोटरसाइकिल से नीचे गिर गये तथा उन्हें गंभीर चोट आई। पुलिस के मुताबिक उन्हें अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है। भाषा सं.

संतोषसंतोष

 ⁠

लेखक के बारे में