MP Dhiraj Sahu News
रांची: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहु ने कबूल किया है कि पिछले दिनों इनकम टैक्स के द्वारा जो पैसे बरामद किये गए है वह उसके ही फर्म के है। हालाँकि उन्होंने यह भी कहा है कि इस पैसे का कांग्रेस से कोई संबंध नहीं है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से हुई बातचीत में सांसद साहू ने कहा “आज जो हो रहा है वह मुझे दुखी करता है। मैं स्वीकार कर सकता हूं कि जो पैसा बरामद किया गया है वह मेरी फर्म का है। जो नकदी बरामद की गई है वह मेरी शराब फर्मों से संबंधित है, यह शराब की बिक्री से हुई कार्रवाई है। इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है, जैसा कि कहा जा रहा है। सारा पैसा मेरा नहीं है, यह मेरे परिवार और अन्य संबंधित फर्मों का है। आईटी ने अभी छापा मारा है, मैं हर चीज का हिसाब दूंगा।”
#WATCH दिल्ली | I-T छापे और उनसे जुड़े परिसरों से सैकड़ों करोड़ रुपये नकद की बरामदगी पर कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू की पहली प्रतिक्रिया आई।
उन्होंने कहा, “…आज जो हो रहा है वह मुझे दुखी करता है। मैं स्वीकार कर सकता हूं कि जो पैसा बरामद किया गया है वह मेरी फर्म का है… जो… pic.twitter.com/Q4yJO9nm8O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
प्रमुख अख़बार हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक कांग्रेस सांसद धीरज साहू के रांची स्थित आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी 10वें दिन खत्म हो गई। छापेमारी के बाद शुक्रवार को आयकर विभाग के अधिकारी और सीआईएसएफ के जवान रांची स्थित उनके आवास से रवाना हो गए। इससे पहले छह दिसंबर को आयकर विभाग ने सांसद धीरज साहू के रांची, लोहरदगा, ओडिशा और कोलकाता स्थित करीब आधा दर्जन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। जिसमें आयकर को ओडिशा स्थित ठिकानों से 353 करोड़ रुपए नकद मिले थे। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि कितनी कैश की बरामदगी की गई है।