MP Dhiraj Sahu News: ‘धनकुबेर’ सांसद धीरज साहू ने कबूला.. जब्त करोड़ो रुपये शराब की कमाई का.. लेकिन कांग्रेस पार्टी..

6 दिसंबर को आयकर विभाग ने सांसद धीरज साहू के रांची, लोहरदगा, ओडिशा और कोलकाता स्थित करीब आधा दर्जन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी।

  •  
  • Publish Date - December 15, 2023 / 09:48 PM IST,
    Updated On - December 15, 2023 / 09:48 PM IST

MP Dhiraj Sahu News

रांची: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहु ने कबूल किया है कि पिछले दिनों इनकम टैक्स के द्वारा जो पैसे बरामद किये गए है वह उसके ही फर्म के है। हालाँकि उन्होंने यह भी कहा है कि इस पैसे का कांग्रेस से कोई संबंध नहीं है।

CG Police Transfer: भूपेश बघेल के जिले के पुलिसिंग में बड़ा फेरबदल.. SSP के निर्देश पर ACCU और क्राइम ब्रांच के कर्मी रिलीव

न्यूज एजेंसी एएनआई से हुई बातचीत में सांसद साहू ने कहा “आज जो हो रहा है वह मुझे दुखी करता है। मैं स्वीकार कर सकता हूं कि जो पैसा बरामद किया गया है वह मेरी फर्म का है। जो नकदी बरामद की गई है वह मेरी शराब फर्मों से संबंधित है, यह शराब की बिक्री से हुई कार्रवाई है। इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है, जैसा कि कहा जा रहा है। सारा पैसा मेरा नहीं है, यह मेरे परिवार और अन्य संबंधित फर्मों का है। आईटी ने अभी छापा मारा है, मैं हर चीज का हिसाब दूंगा।”

ख़त्म हुई छापेमारी

प्रमुख अख़बार हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक कांग्रेस सांसद धीरज साहू के रांची स्थित आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी 10वें दिन खत्म हो गई। छापेमारी के बाद शुक्रवार को आयकर विभाग के अधिकारी और सीआईएसएफ के जवान रांची स्थित उनके आवास से रवाना हो गए। इससे पहले छह दिसंबर को आयकर विभाग ने सांसद धीरज साहू के रांची, लोहरदगा, ओडिशा और कोलकाता स्थित करीब आधा दर्जन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। जिसमें आयकर को ओडिशा स्थित ठिकानों से 353 करोड़ रुपए नकद मिले थे। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि कितनी कैश की बरामदगी की गई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp