MP Jagathrakshakan Fined: इस पार्टी के सांसद पर दो-चार नहीं बल्कि 908 करोड़ रुपये का जुर्माना.. ED ने इस मामले में की है कार्रवाई

MP Jagathrakshakan Fined 908 Crore Rupees जगतरक्षकन तमिलनाडु के अरक्कोणम लोकसभा सीट से सांसद हैं। वह सांसद होने के साथ एक कारोबारी भी है।

MP Jagathrakshakan Fined: इस पार्टी के सांसद पर दो-चार नहीं बल्कि 908 करोड़ रुपये का जुर्माना.. ED ने इस मामले में की है कार्रवाई

MP Jagathrakshakan Fined 908 Crore Rupees

Modified Date: August 28, 2024 / 08:56 pm IST
Published Date: August 28, 2024 8:56 pm IST

MP Jagathrakshakan Fined 908 Crore Rupees: चेन्नई: इंफोर्स्मेंट डायरेक्ट्रेट यानी प्रवर्तन निदेशालय जिसे ईडी के नाम से जाना जाता हैं उसने एक बड़ी कार्रवाई की जानकारी साझा की है। ईडी के मुताबिक़ विदेशी लेनदेन संबंधी आरोपों की जांच पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने डीएमके के सांसद जगतरक्षकन और उनके परिवार के सदस्यों पर 908 करोड़ रुपये का फाइन ठोंका है। इतना ही नहीं बल्कि ईडी ने 89.19 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क भी कर दिया है।

IPL 2025 Latest News: आईपीएल में अब इस धाकड़ पूर्व इंडियन खिलाड़ी की होने जा रही हैं एंट्री.. दुनिया भर में है लाखों चाहने वाले

MP Jagathrakshakan Fined 908 Crore Rupees:  बता दें कि सांसद और उनके परिचितों के खिलाफ ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम यामी फेमा के तहत जांच कार्रवाई शुरू की थी। जगतरक्षकन तमिलनाडु के अरक्कोणम लोकसभा सीट से सांसद हैं। वह सांसद होने के साथ एक कारोबारी भी है। जांच के बाद सांसद जगतरक्षकन और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर अनेक चल और अचल संपत्तियों के लिए फेमा की धारा 37 ए के तहत 11 सितंबर, 2020 को एक जब्ती आदेश पारित किया गया था। इनकी कीमत 89.19 करोड़ रुपये है। इस संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है और अब सांसद पर 908 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown