MP Jagathrakshakan Fined: इस पार्टी के सांसद पर दो-चार नहीं बल्कि 908 करोड़ रुपये का जुर्माना.. ED ने इस मामले में की है कार्रवाई
MP Jagathrakshakan Fined 908 Crore Rupees जगतरक्षकन तमिलनाडु के अरक्कोणम लोकसभा सीट से सांसद हैं। वह सांसद होने के साथ एक कारोबारी भी है।
MP Jagathrakshakan Fined 908 Crore Rupees
MP Jagathrakshakan Fined 908 Crore Rupees: चेन्नई: इंफोर्स्मेंट डायरेक्ट्रेट यानी प्रवर्तन निदेशालय जिसे ईडी के नाम से जाना जाता हैं उसने एक बड़ी कार्रवाई की जानकारी साझा की है। ईडी के मुताबिक़ विदेशी लेनदेन संबंधी आरोपों की जांच पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने डीएमके के सांसद जगतरक्षकन और उनके परिवार के सदस्यों पर 908 करोड़ रुपये का फाइन ठोंका है। इतना ही नहीं बल्कि ईडी ने 89.19 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क भी कर दिया है।
MP Jagathrakshakan Fined 908 Crore Rupees: बता दें कि सांसद और उनके परिचितों के खिलाफ ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम यामी फेमा के तहत जांच कार्रवाई शुरू की थी। जगतरक्षकन तमिलनाडु के अरक्कोणम लोकसभा सीट से सांसद हैं। वह सांसद होने के साथ एक कारोबारी भी है। जांच के बाद सांसद जगतरक्षकन और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर अनेक चल और अचल संपत्तियों के लिए फेमा की धारा 37 ए के तहत 11 सितंबर, 2020 को एक जब्ती आदेश पारित किया गया था। इनकी कीमत 89.19 करोड़ रुपये है। इस संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है और अब सांसद पर 908 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
ED, Chennai had conducted investigation under FEMA against Jagathrakshakan, a businessman from Tamil Nadu and Member of Parliament, his family members and related Indian entity.
— ED (@dir_ed) August 28, 2024
The properties worth Rs. 89.19 Crore which was seized in terms of Section 37A of FEMA was also ordered for confiscation, and penalty of Rs.908 Crore (approx.) is levied vide Adjudication Order passed on 26/08/2024.
— ED (@dir_ed) August 28, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



