Priyanka Chaturvedi On Cuttack Violence: ‘भाजपा के सत्ता में आने के बाद बदले हालात’, सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का कटक हिंसा पर बड़ा बयान
Priyanka Chaturvedi On Cuttack Violence: 'भाजपा के सत्ता में आने के बाद बदले हालात', सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का कटक हिंसा पर बड़ा बयान
Priyanka Chaturvedi On Cuttack Violence/Image Credit: ANI X Handle
- ओडिशा के कटक शहर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के भड़की हिंसा।
- झड़प के बाद कटक के 13 थाना क्षेत्रों धारा 144 लागू कर दी गई।
- शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने हिंसा मामले में भाजपा पर निशाना साधा है।
Priyanka Chaturvedi On Cuttack Violence: नई दिल्ली: ओडिशा के कटक शहर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समूहों के बीच हिंसा भड़कने की घटना के कुछ घंटों बाद रविवार को तनाव की स्थिति बनी रही। इस बीच, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने छह अक्टूबर को शहर में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया। पुलिस के अनुसार दरगाबाजार क्षेत्र के हाथी पोखरी के पास विसर्जन जुलूस के कथाजोड़ी नदी के किनारे देवीगढ़ की ओर जाने के दौरान रात डेढ़ बजे से दो बजे के बीच झड़पें हुईं। इन झड़प के बाद कटक के 13 थाना क्षेत्रों धारा 144 लागू कर दी गई। वहीं अब इस मामले में शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का बड़ा बयान सामने आया है।
सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भाजपा पर साधा निशाना
Priyanka Chaturvedi On Cuttack Violence: सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ओडिशा जैसे राज्य में, जहाँ बीजद के सत्ता में रहते हुए बहुत ही शांतिपूर्ण लोग रहते थे और जहाँ कोई झड़प नहीं होती थी, अचानक भाजपा के सत्ता में आने के बाद, ज़मीनी हालात बदल गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि, कटक में जो हुआ है, वह इस बात का दुखद उदाहरण है कि भारतीय जनता पार्टी, जब सत्ता में होती है, तो राज्य के लोगों के साथ क्या कर सकती है, अपनी राजनीति के लिए राज्य के लोगों को बाँट रही है।
उम्मीद है कि कानून-व्यवस्था बनी रहेगी
Priyanka Chaturvedi On Cuttack Violence: सांसद प्रियंका चतुर्वेदी बे आगे कहा कि, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और मुझे उम्मीद है कि कानून-व्यवस्था बनी रहेगी। ओडिशा के लोगों को यह एहसास होगा कि उन्हें दो समूहों के बीच झगड़े पैदा करने के लिए सिर्फ़ एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि और तनाव पैदा किया जा सके और भाजपा को राजनीतिक फ़ायदा पहुँचाया जा सके।
प्रियंका चतुर्वेदी ने विहिपि पर साधा निशाना
Priyanka Chaturvedi On Cuttack Violence: प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा कि, ”मुझे उम्मीद है कि ओडिशा के लोग इस राजनीति को समझेंगे और शांति बनाए रखेंगे और इन झड़पों के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ़्तार किया जाना चाहिए और विहिप का इस समीकरण में शामिल होना, या किसी और का भी इस समीकरण में शामिल होना, इस बात को दर्शाता है कि असली एजेंडा क्या है।”
#WATCH | Delhi | On the Cuttack clash incident, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, “This is so unfortunate. A state like Odisha, which had very peaceful people living there, with no clashes when the BJD was in power, suddenly with the BJP coming to power, the dynamics… pic.twitter.com/d9iyCBwksL
— ANI (@ANI) October 6, 2025

Facebook



