Shashi Tharoor On Operation Sindoor Delegation/ Image Credit: ANI
नई दिल्ली। Delegation for Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पूरे देश ने देखा। वहीं भारत सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंक पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए दुनिया के अलग-अलग देशों में सात सर्वदलीय संसदीय डेलिगेशन का भेजने का ऐलान किया है। इसमें अमेरिका जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कांग्रेस सांसद शशि थरूर को सौंपा गया है।
इसे लेकर उन्होंने मीडिया से कहा कि, “मेरे प्रतिनिधिमंडल की ब्रीफिंग शुक्रवार को होगी। मुझे लगता है कि मेरा प्रतिनिधिमंडल 24 तारीख को रवाना होगा। हम पहले जॉर्ज टाउन गुयाना, फिर पनामा, फिर कोलंबिया, ब्राजील और फिर अंत में अमेरिका जाएंगे। ”
Delegation for Operation Sindoor: बता दें क, शशि थरूर के नाम पर कांग्रेस ने ऐतराज जताते हुए कहा है कि हमने तो उनका नाम सरकार को भेजा ही नहीं था। कांग्रेस के तल्ख तेवर, शशि के रुख से अब यह बहस भी छिड़ गई है कि थरूर की सियासी नाव किधर जा रही है? जिन सात नेताओं ने नाम शामिल किये गए है उनमें कांग्रेस के शशि थरूर, भाजपा से रविशंकर प्रसाद, बैजयंत पांडा, जनता दल यूनाइटेड से संजय कुमार झा, डीएमके से कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी से सुप्रिया सुले और शिवसेना से श्रीकांत एकनाथ शिंदे का नाम शामिल है।
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई और #OperationSindoor को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर कहा, “मेरे प्रतिनिधिमंडल की ब्रीफिंग शुक्रवार को होगी… मुझे लगता है कि मेरा… pic.twitter.com/6AisqHJspl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2025