iPhone Siri: यूजर्स के लिए खुशखबरी.. आ रहा है Siri का नया अवतार, अब iPhone में मिलेगी google Assistant और ChatGPT जैसे वॉइस असिस्टेंट की सुविधा

iPhone Siri: यूजर्स के लिए खुशखबरी.. आ रहा है Siri का नया अवतार, अब iPhone में मिलेगी google Assistant और ChatGPT जैसे वॉइस असिस्टेंट की सुविधा

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 05:29 PM IST
,
Published Date: May 19, 2025 5:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एप्पल कंपनी ने Siri की जगह एक नया और ज्यादा स्मार्ट वर्जन लाया है।
  • Google Assistant/Gemini या ChatGPT को इस्तेमाल कर पाएंगे।
  • 2026 की शुरुआत में इसे लॉन्च किया जाएगा।

नई दिल्ली। iPhone Siri: अगर भी एप्पल यूजर्स हैं और अपनी हर छोटी से बड़ी बात पर Siri का उपयोग करते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। दरअसल, कंपनी ने अब Siri की जगह एक नया और ज्यादा स्मार्ट वर्जन लाया है। जिससे आईफोन में वॉइस असिस्टेंट यूज करने पर सिरी की बजाय Google Assistant/Gemini या ChatGPT को इस्तेमाल कर पाएंगे। Apple ने OpenAI के साथ पार्टनरशिप भी की है जो Siri को यूजर्स के प्रश्नों का जवाब देने के लिए ChatGPT की हेल्प लेने की अनुमति देता है।

Read More: CG News: बेलगहना में खुलेगा कॉलेज, सब स्टेशन का होगा निर्माण, आमागोहन में सीएम साय ने की घोषणा, ग्रामीणों के साथ किया भोजन

बता दें कि, Apple ने WWDC 2024 में संकेत दिया था कि कंपनी अपने वॉइस असिस्टेंट Siri को अधिक एआई-पावर्ड और स्मार्ट बनाने पर काम कर रही है। हालाँकि, एक साल बाद भी यह बदलाव पूरी तरह से लागू नहीं हुआ है। उम्मीद है कि जून में होने वाले WWDC 2025 में iOS 19 की घोषणा के साथ Siri में बड़े अपग्रेड की जानकारी मिल सकती है। Apple ने पिछले साल iPhone 16 लॉन्च के दौरान भी सिरी को एआई फीचर से लैस करने का वादा किया था। लेकिन ये पूरा नहीं हो सका था।

Read More: Features of Brahmos Missile: अब ब्रह्मोस मिसाइल बनने जा रहा है और भी खतरनाक, प्रख्यात वैज्ञानिक ने बताई खासियत, बोले- इसे भेदना लगभग नामुमकिन

iPhone Siri: वहीं Apple की टीम अपने AI ऑफिस में नए सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर बनाने के लिए तैयारी शुरु कर दी है जिससे की Siri मॉडल को पूरी तरह से लार्ज लैंग्वेज मॉडल आधारित इंजन में कन्वर्ट कर देगा। Apple का नया Siri सिस्टम अब अच्छी तरह से टेस्ट हो रहा है और 2026 की शुरुआत में इसे लॉन्च किया जाएगा। यानी 2026 में Siri पूरी तरह से बदल जाएगी। यह न सिर्फ तेज और स्मार्ट होगी।