मप्र : तीन सगी बहनों ने एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की

मप्र : तीन सगी बहनों ने एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की

मप्र : तीन सगी बहनों ने एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: July 27, 2022 6:51 pm IST

खंडवा (मप्र), 27 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में आदिवासी समुदाय की तीन सगी बहनों ने कथित तौर पर एक पेड़ से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। यह घटना जावर थानांर्तगत ग्राम भामगढ़ के कोटा फाल्या में मंगलवार देर रात 11 बजे के आसपास हुई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी ।

खंडवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि सोनू (23), उसकी छोटी बहनें सावित्री (21) और ललिता (19) के शव पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटके मिले। सिंह ने बताया कि उनके पिता का देहांत करीब चार साल पहले हो चुका था और वे ग्राम भामगढ़ के कोटा फाल्या में अपनी मां के साथ ही रहती थी।

उन्होंने कहा कि इस परिवार में पांच बहनें और तीन भाई थे।

 ⁠

सिंह ने बताया कि शुरूआती जांच में पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम का मानना है कि तीनों ने आत्महत्या की है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और उनकी मौत की असली वजह का पता लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर जावर पुलिस रात करीब दो बजे घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शवों को पेड़ से उतारा।

सिंह ने बताया कि शवों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।

भाषा सं रावत रावत रंजन

रंजन


लेखक के बारे में