सांसदों ने सहभागिता सुनिश्चित कर सार्थक संवाद की परंपरा को और मजबूत बनाया : बिरला

सांसदों ने सहभागिता सुनिश्चित कर सार्थक संवाद की परंपरा को और मजबूत बनाया : बिरला

सांसदों ने सहभागिता सुनिश्चित कर सार्थक संवाद की परंपरा को और मजबूत बनाया : बिरला
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: March 25, 2021 11:56 am IST

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन का कामकाज सुचारू रूप से चलाने के लिये सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि सत्र के दौरान 114 प्रतिशत कामकाज हुआ और सदस्यों ने देर रात तक कामकाज में सहभागिता सुनिश्चित करके ‘‘सार्थक संवाद की परंपरा को और मजबूत बनाया।’’

बिरला ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक भी पारित किए गए। स्वास्थ्य कारणों से सत्र के अंतिम दिनों में मैं सदन में उपस्थित नहीं रह सका।’’

गौरतलब है कि लोकसभा अध्यक्ष बिरला कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण पिछले कुछ दिन से सदन की कार्यवाही संचालित नहीं कर रहे थे।

 ⁠

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस दौरान पीठासीन सभापतियों की समिति में शामिल सदस्यों ने कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ सदन के सदस्यों ने भी इसमें पूरा योगदान दिया। इसके लिए सभी का साधुवाद।’’

बिरला ने कहा कि लोकसभा का बजट सत्र का आज अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हुआ। सत्र के दौरान 114 प्रतिशत उत्पादकता रही।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी दलों के नेताओं तथा माननीय सदस्यों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ सदस्यों ने देर रात तक सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सार्थक संवाद की परम्परा को और मजबूत बनाया।’’

भाषा दीपक माधव

दीपक माधव

माधव


लेखक के बारे में