विपक्षी दलों के 15 सांसदों को प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने गाजीपुर जाने से रोका गया, दल में शामिल थीं हरसिमरत कौर और सुप्रिया सुले
विपक्षी दलों के 15 सांसदों को प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने गाजीपुर जाने से रोका गया, दल में शामिल थीं हरसिमरत कौर और सुप्रिया सुले
नई दिल्ली,चार फरवरी (भाषा) । केन्द्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से मुलाकात करने जा रहे दस विपक्षी दलों के 15 सांसदों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गाजीपुर सीमा पर जाने से रोका दिया । एक नेता ने यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- भारत में कोविड-19 के 12,899 नए मामले
प्रदर्शनकारी किसानों से मिलने जा रहे 15 सांसदों के समूह में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) , द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और तृणमूल कांग्रेस समेत अन्य दलों के सांसद शामिल थे।
शिअद नेता हरसिमरत कौर बादल ने बताया कि नेताओं को अवरोधकों को पार करने और प्रदर्शन स्थल पर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Delhi: The
delegation of opposition leaders that had gone to meet the protesting
farmers at Ghazipur border is returning back. <a
href="https://t.co/Z3f3nDbx8o">pic.twitter.com/Z3f3nDbx8o</a></p>—
ANI (@ANI) <a
href="https://twitter.com/ANI/status/1357198188277452800?ref_src=twsrc%5Etfw">February
4, 2021</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>
हरिसमरत के अलावा राकांपा सांसद सुप्रिया सुले, द्रमुक से कनिमोई और तिरुचि शिवा, तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय इस समूह का का हिस्सा थे। नेशनल कॉन्फ्रेंस, रेव्ल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) और इंडिनय यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के सदस्य भी इसमें शामिल थे।
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी से 23 मार्च तक चलेगा
इससे पहले बुधवार को संसद में एक चर्चा के दौरान अनेक विपक्षी दलों ने सरकार से तीनों विवादित कानूनों को वापस लेने और प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ ‘दुश्मनों’’ जैसा वर्ताव नहीं करने की अपील की थी।
दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सीमा पर गाजीपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कायम है और यह अहम प्रदर्शन स्थलों में से एक है और यहां हजारों की संख्या में किसान केन्द्र से नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर डेरा डाले हुए हैं।

Facebook



