Mukesh Ambani visits Badrinath: बदरी विशाल और बाबा केदार की शरण में मुकेश अंबानी, कपाट बंद होने से पहले की पूजा-अर्चना, मांगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

देश के प्रमुख उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी गुरुवार को विशेष विमान से उत्तराखंड के पवित्र बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने भगवान बद्री विशाल के दरबार में पूजा-अर्चना  की।

Mukesh Ambani visits Badrinath: बदरी विशाल और बाबा केदार की शरण में मुकेश अंबानी, कपाट बंद होने से पहले की पूजा-अर्चना, मांगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

mukesh ambani visits badrinath

Modified Date: October 10, 2025 / 07:00 pm IST
Published Date: October 10, 2025 6:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ धाम में की विशेष पूजा-अर्चना
  • चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या ने बनाया नया रिकॉर्ड
  • हेलिकॉप्टर से पहुंचे थे बदरीनाथ और केदारनाथ

Mukesh Ambani visits Badrinath: देश के प्रमुख उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी गुरुवार को विशेष विमान से उत्तराखंड के पवित्र बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने भगवान बद्री विशाल के दरबार में पूजा-अर्चना  की। इस दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका तुलसी माला और पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के साथ स्वागत किया। बदरीनाथ धाम में उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को काफी पुख्ता किया गया था।

माना जाता है कि, मुकेश अंबानी और उनका परिवार भगवान केदारनाथ और बद्रीनाथ में अटूट आस्था रखते हैं। हर साल चारधाम यात्रा के दौरान वे दोनों धामों के दर्शन को पहुंचते हैं और मंदिर समितियों को दान भी देते हैं। बेटे की शादी के समय भी अंबानी परिवार ने केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिरों को विशेष रूप से आमंत्रण भेजा था।

प्राइवेट हेलिकॉप्टर के ज़रिए पहुंचे बदरीनाथ

Mukesh Ambani visits Badrinath: गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे मुकेश अंबानी विशेष विमान से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से दो हेलिकॉप्टर के ज़रिए वह बदरीनाथ और फिर केदारनाथ के दर्शन के लिए रवाना हुए। धाम में उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की, जिसके बाद वे हेलिकॉप्टर से पुनः देहरादून लौटे और वहां से अपने निजी विमान द्वारा प्रस्थान कर गए।

 ⁠

मुकेश स्टाइल से जोड़े हांथ

आपको बता दें कि मुकेश अंबानी बीती शाम नीता अंबानी के साथ लालबाग चा राजा का दर्शन करने पहुंचें थे। दर्शन के दौरान मुकेश अंबानी का वीडियो वायरल हुआ था।  जिसमें मुकेश अंबानी हाथ जोड़ गणपति बप्पा की प्रार्थना कर रहे थे, लेकिन इस दौरान उनके हाथ अजीब तरह से कांप रहें हैं, मुकेश अंबानी के इस वीडियो को देख यूजर्स सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन दिया। एक यूजर ने लिखा, “भाई लोग देख लो, इसी तरह प्रे किया करो।”  तो किसी ने लिखा ये मुकेश स्टाइल है। और तभी से मुकेश अंबानी के प्रार्थना करने का तरीका वायरल हो रहा है। बता दें इस बार भा मुकेश अंबानी ने भगवान के सामने कुछ इसी तरह से हाथ जोड़ा।

चारधाम यात्रा को लेकर भारी उत्साह

इस वर्ष चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। अकेले बद्रीनाथ धाम में अब तक 14 लाख 53 हजार 827 श्रद्धालु भगवान बद्रीविशाल के दर्शन कर चुके हैं, जबकि कपाट बंद होने में अभी करीब डेढ़ माह का समय शेष है। वर्ष 2024 में पूरे यात्रा काल के दौरान बद्रीनाथ धाम में कुल 14 लाख 35 हजार 341 श्रद्धालु पहुंचे थे। ऐसे में इस बार तीर्थयात्रियों की संख्या पिछले सभी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकती है।

गौरतलब है कि 22 अक्टूबर से चारधाम यात्रा का समापन क्रमशः शुरू होगा। 22 अक्टूबर को गंगोत्री धाम, 23 अक्टूबर को यमुनोत्री व केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे, जबकि 25 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट विधिपूर्वक बंद कर दिए जाएंगे।

read more: Madhya Pradesh Travel Mart-2025: ‘दुनिया को भी पता चले कितनी खूबसूरती है यहां..,’ एमपी ट्रैवल मार्ट के लिए उत्साहित इंटरनेशनल एक्सपर्ट, ऐसे बयां की खुशी

read more: Pawan Singh Vs Jyoti Singh: विधानसभा चुनाव लड़ेंगी पवन सिंह की पत्नी ज्योति? अचानक इस नेता से की मुलाकात, कह दी ये बड़ी बात


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।