IPL 2025 Palyoffs Teams: टूट गया दिल्ली का IPL ख़िताब जीतने का सपना.. मुंबई पहुंचा प्लेऑफ में, दी 59 रनों से शिकस्त

मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने महज 43 गेंदों का सामना करते हुए धुंआधार 73 रन बनाये।

IPL 2025 Palyoffs Teams: टूट गया दिल्ली का IPL ख़िताब जीतने का सपना.. मुंबई पहुंचा प्लेऑफ में, दी 59 रनों से शिकस्त

Mumbai Indians reached the IPL 2025 Palyoff || Image- ESPN Crickinfo

Modified Date: May 21, 2025 / 11:27 pm IST
Published Date: May 21, 2025 11:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को 59 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई।
  • सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में 73 रन की धमाकेदार पारी खेली।
  • दिल्ली की पूरी टीम 121 रन पर सिमटी, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर।

Mumbai Indians reached the IPL 2025 Palyoff: मुंबई: प्लेऑफ के लिए हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को 59 रनों से शिकस्त दी है। इस हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल खिताब जितने का सपना भी टूट गया। बता दें कि गुजरात टाइटंस, आरसीबी और पंजाब की टीम पहले ही आखिरी चार में जगह बना चुकी है। दिल्ली और मुंबई में से किसी एक टीम को प्लेऑफ में शामिल होने का मौक़ा मिलता। आज के मुकाबले से प्लेऑफ की तस्वीर पूरी तरह साफ़ हो गई।

Read Also: शिवपाल के डोप उल्लंघन पर क्लॉस बार्टोनिट्ज ने कहा, मेरे पास शब्द नहीं हैं

Mumbai Indians reached the IPL 2025 Palyoff: वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये आज के मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन दिल्ली की टीम 121 रन ही बना सकी। मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने महज 43 गेंदों का सामना करते हुए धुंआधार 73 रन बनाये। बात दिल्ली के बल्लेबाजी की करें तो कोई भी बल्लेबाज उल्लेखनीय प्रदर्शन नहीं कर पाया और सभी एमआई के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आये। देखें पूरा स्कोरकार्ड..

 ⁠

देखें स्कोरकार्ड


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown