मुंडे को कुछ दिनों के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए, निर्दोष साबित होने पर वापसी करें : धस
मुंडे को कुछ दिनों के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए, निर्दोष साबित होने पर वापसी करें : धस
छत्रपति संभाजीनगर, 21 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश धस ने शुक्रवार को कहा कि आरोपों से जूझ रहे महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे को ‘कुछ दिनों के लिए’ इस्तीफा दे देना चाहिए और संतोष देशमुख की हत्या एवं जबरन वसूली मामलों और कृषि मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के आरोपों में ‘क्लीन चिट’ मिलने पर ही उन्हें वापसी करनी चाहिए।
बीड के मसाजोग में नौ दिसंबर को सरपंच संतोष देशमुख के अपहरण और उनकी नृशंस हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी के बाद से बीड जिले के परली से विधायक मुंडे, विपक्ष और महायुति के कुछ सहयोगियों के निशाने पर हैं।
धस ने बृहस्पतिवार को राज्य कृषि विभाग द्वारा की गई खरीद में मुंडे और उनके सहयोगियों के खिलाफ 180 करोड़ से अधिक के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। मुंडे दो जुलाई 2023 से नवंबर 2024 तक कृषि मंत्री थे।
धस ने कहा, ‘‘मुंडे को कुछ दिनों के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर संतोष देशमुख और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में उनका कोई संबंध नहीं पाया जाता है तो वे वापसी कर सकते हैं। वे मंत्री की कुर्सी से क्यों चिपके हुए हैं?’’
भाषा संतोष रंजन
रंजन

Facebook



